ग्राम गम्हरी में अस्पताल खुलने से ग्रामीण हुए गदगद
विधायक का जताया आभार
नर्मदेश्वर महादेव में सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूर्ण एवं 75 साल के जीर्णोधार होने पर विधायक ने की पूजा-अर्चना
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार से प्रेरणा लेते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम गम्हरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।
विधायक के ग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा एवं बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। यह स्वागत केवल औपचारिक नहीं, बल्कि जनविश्वास और अपनत्व का प्रतीक रहा।
गांव को मिली स्वास्थ्य सुविधा की ऐतिहासिक सौगात
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गम्हरी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ एवं लेम्पस गोदाम का लोकार्पण किया गया। इससे ग्राम पंचायत तितरवंड, जोड़ेकेरा एवं उड़ीसा प्रान्त के आसपास कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, स्वास्थ्य सेवाएं गांव तक उपलब्ध होंगी।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलकंठ टेकाम (पूर्व I.A.S.) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहंगूराम मरकाम,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मा. सेवक राम नेताम एवं सरपंच – ग्राम पंचायत गम्हरी ने की। साथ ही भाजपा संगठन के वरिष्ठ श्री किशन पाण्डे, जिला भाजपा मंत्री अंजोरी नेताम, मंडल अध्यक्ष लालाराम मरकाम, मनाराम मरकाम, महामंत्री जीवनदास मानिकपुरी, सुकदास मरकाम, रविन्द्र पाण्डे, केशवसिंह ठाकुर, पवन प्रधान, दानीराम पटेल, साधुराम नेताम, लक्ष्मी नाथ नाग, देवेंद्र कश्यप,दसरथ मरकाम, नोहरू राम, संदीप मरकाम, सुबोध मंडावी चिंता पटेल एवं कई भाजपा पदाधिकारी, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचगण, वार्डपंच वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पडेगा-विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि आप लोगो की वर्षो पुरानी मांग आज पुरी हो रही है। आपने एक विधायक नहीं एक जन सेवक चुना है! आगे कहाँ की “आस्था हमें संस्कार देती है और विकास हमें आत्मनिर्भर बनाता है। जब दोनों एक साथ आगे बढ़ते हैं, तब गांव सशक्त बनता है।”
गम्हरी में हुआ यह आयोजन न केवल एक उद्घाटन कार्यक्रम रहा, बल्कि गांव के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव साबित हुआ।
गम्हरी आज कह रही है —
‘अब स्वास्थ्य भी है, सुविधा भी है…
आस्था से विकास तक, हम आगे बढ़ रहे हैं।’
विधायक जी ने इसके लिए सभी ग्राम वासियो को बधाई दिए तथा क्षेत्र की जनता ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया!
