प्रधानमंत्री आवास में लापरवाही 18 कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक
कोंडागांव// जिला पंचायत कोंडागांव के सीईओ श्री अविनाश भोई ने 08.01.2026 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संचालित आवास निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 18 ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक श्री दुर्गेश मरकाम एवं विकासखण्ड समन्वयक श्री जागेश्वर भवानी के वेतन आहरण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही विकासखण्ड समन्वयक श्री रवींद्र शोरी एवं श्री हेमंत कुमार साहू को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये गये|
सीईओ श्री अविनाश भोई ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण परिवारों को समयबद्ध रूप से पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।
सीईओ ने निर्देशित किया कि सभी प्रकार के लंबित किश्तों को तत्काल हितग्राहियों के बैंक खातों मे हस्तांतरित किया जाए प्रथम किश्त प्राप्त सभी आवासों को 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने पीएम आवास, विशेष परियोजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की संयुक्त समीक्षा करते हुए कहा कि आवास निर्माण कार्यों में शीघ्र प्रगति लाकर इन्हें समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति नहीं पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला आवास टीम , विकसखंड समन्वयक आवास , कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
