ग्राम पलना में राज्य स्तरीय मानस गान व्याख्यान सम्मेलन
विश्रामपुरी (जिला कोंडागांव) बड़े राजपुर अंतर्गत ग्राम पलना में राज्य स्तरीय मानस गान व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन में प्रदेश भर के मानस मंडलियों ने भाग लिया जिससे गांव पूरे तीन दिन तक राममय हो गया था। तीसरे दिन समापन अवसर पर मारुति मानस परिवार ईराकुरा, धमतरी, जय अंबे मानस परिवार रायतुम महासमुंद, जगजननी मानस परिवार बठेना धमतरी, विद्याधारिणी मानस परिवार चंदनपुर रायपुर, राधा कृष्ण मानस परिवार धाराभाटा धमतरी, श्री राम रुचि मंडली मानस परिवार कोलियारी भखारा, वंदन महिला मानस परिवार बालोद, छत्तीसगढ़ खजुराहो भोरमदेव मानस परिवार कवर्धा ने देर रात तक समां बांधा । मानस गान सम्मेलन के अंतिम दिन सह परिवार शामिल हुए पूर्व विधायक केशकाल संतराम नेताम का आयोजन कर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक ने मानस गान मंच से अपने सम्बोधन में संत तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यह ग्रंथ केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का सजीव मार्गदर्शक है। पूर्व विधायक ने आगे कहा,कि “ऐसे आयोजनों से न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवित रहती है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी
अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ने का अवसर मिलता है। मानस गान में भक्ति, साहित्य और संगीत का जो संगम होता है, वह आत्मा को शांति प्रदान करता है।”उन्होंने आयोजन समिति को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी व भविष्य में ऐसे आयोजनों को हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।
