जनपद पंचायत विश्रामपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एल देवांगन का मंगलवार (आज)आकस्मिक निधन हो गया है। वे दीपावली के अवसर पर अपने परिवार से मिलने गए थे उनकी पत्नी छिंदगढ़ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्र बैलाडीला एनएमडीसी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि पुत्री हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया गया है। वह दीपावली के लिए पहले अपने पत्नी को लेने छिंदगढ़ पहुंचे तथा उनको साथ लेकर अपने पुत्र के पास बैलाडीला में दीपावली का त्योहार मनाने पहुंचे थे। 
इसी बीच उनका खांसी के साथ उल्टी की शिकायत हुई तो उन्हें बैलाडीला के ही अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उनको रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया किंतु केशकाल के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया। एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में उनकी अलग पहचान थी। वह अपनी कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते थे पंचायत के किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के नाम पर उनकी अलग पहचान थी। वह निष्पक्ष रूप से कार्य करते रहे। इसी माह पिता का भी हुआ था निधन अक्टूबर माह में ही लगभग 20 दिन पूर्व उनके पिता की भी निधन हो चुकी है वह अपने पिता के बीमार के समय काफी दौड़ धूप किए थे जिससे उन्हें निमोनिया जैसी शिकायत हुई थी संभवत इसी के चलते उनका तबीयत बिगड़ता चला और उनकी मौत हो गई। उनके आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
