बकावंड में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक सम्पन्न
समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर होगी कार्रवाई : बीईओ चंद्रशेखर यादव
बकावंड। विकासखंड बकावंड शिक्षा कार्यालय में शुक्रवार को सर्व संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में खंड स्रोत समन्वयक सोहन सिंह कश्यप एवं अपार आईडी नोडल प्रभारी चंद्रशेखर नायडू भी उपस्थित रहे।
बैठक में आधार अपडेशन, अपार आईडी एवं विनोबा एप में जानकारी अद्यतन, मध्यान्ह भोजन की प्रतिदिन प्रविष्टि जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बीईओ श्री यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अरोचकता सामने आती है, तो संबंधित अधिकारी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनका नाम उच्च कार्यालय को कार्रवाई हेतु प्रस्तावित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकासखंड के समस्त शैक्षणिक संस्था प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नियमित समय पर शाला में उपस्थिति दर्ज करें तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन शत-प्रतिशत करें।
अपार आईडी एवं विनोबा एप अपडेशन का उत्तरदायित्व संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों दोनों पर सुनिश्चित किया गया है।
