20-20 मैच की तरह खेल कर जल्दी आउट हो गए जेडीई
कोंडागांव //बस्तर संभाग के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक राकेश पांडेय को अंततः हटा दिया गया है उनके ऊपर शिक्षकों से दुर्व्यवहार एवं तानाशाही का आरोप था राकेश पांडे अपनी नियुक्ति के पश्चात ही बड़े ही आक्रामक ढंग से कार्य कर रहे थे लेकिन उनका यह आक्रामक ढंग धीरे-धीरे तानाशाही एवं दुर्व्यवहार में तब्दील हो गया शुरुआत में उनका कार्य शैली कुछ लोगों को अच्छा लग रहा था कि शिक्षा विभाग में सुधार हो सकता है. शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी भी उनके दौरे के पश्चात अच्छी तरह ड्यूटी बजाना शुरू कर दिए थे किंतु इसी बीच विश्रामपुरी में एक शिक्षक के साथ उन्होंने कुछ ऐसा बर्ताव कर दिया कि शिक्षकों में आक्रोश भड़क उठा. मामला यह था कि शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करके अपने कार्यालय में बुलाया गया जब शिक्षक उनके कार्यालय में पहुंचे तो संयुक्त संचालक को शिक्षक का जींस पहनना पसंद नहीं आया और उन्होंने शिक्षक को मर्यादा सिखाते हुए कह दिया कि मैं जींस पहनने वाले शिक्षक से नहीं मिल सकता पहले उन्हें अनुशासन सीखना होगा. शिक्षक को अनुशासन सिखाते सिखाते मामला यहां तक पहुंच गया कि उनको अंततः यहां से हटाना पड़ गया. 20-20 मैच की तरह हुए आक्रामक बल्लेबाजी करके आउट हो गए.
