धवड़ाकोट स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही उजागर — बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा गप्पों में मशगूल शिक्षक
एसडीएम मनीष वर्मा बोले — “जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई”
बकावंड। विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी के आश्रित ग्राम धवड़ाकोट स्कूल में शिक्षकों की घोर लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। निरीक्षण के दौरान जो नज़ारा सामने आया, उसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
जांच में पाया गया कि खेल-चुट्टी के बाद भी बच्चे कक्षा में नहीं थे, जबकि शिक्षिका ने सफाई में कहा — “मैं अकेली हूँ, बच्चों को संभाल नहीं पाती।” वहीं नज़दीकी एक अन्य स्कूल में तो शिक्षक कक्षा समय में गहरी नींद में सोए मिले। जब पत्रकारों ने पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया — “मैंने यहाँ आने के बाद से सब ठीक किया है, दो पंप भी लगवाए हैं।”
और तो और, धवड़ाकोट स्कूल में शिक्षक बच्चों को ज्ञान देने कि जगहा दो पत्रकारों को ज्ञान दे रहे थे , इस घटना ने ग्रामीणों में भारी नाराज़गी फैला दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा — “प्राथमिक जांच में लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है, दोषियों पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।”
वहीं एसडीएम मनीष वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा — “शिक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालयों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शिक्षकों की उपस्थिति तथा जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सके।
