
आज शाम क्रिकेट के मैदान पर दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एशिया कप की ट्रॉफी के फाइनल में खेलने उतरेंगे. भारत रविवार (28 सितंबर) को टूर्नामेंट में लगातार 7वीं जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम करना चाहेगा. अब तक मैदान के अंदर और बाहर जमकर ड्रामा देखने को मिला है. लीग स्टेज और सुपर 4 में आपस में खेल चुके दोनों पड़ोसी देश इस सीजन में आखिरी बार आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट में दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत दोनों मौकों पर जीत का परचम लहराया है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले के दौरान कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बहिष्कार की मांग की थी. अब मामला पलट चुका है लोग फाइनल को देखने के लिए बेकरार हैं. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ना बात की है और ना ही हाथ मिलाया. फाइनल से पहले फोटो शूट से भी मना कर दिया.
