
उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बड़ी ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को गुलाबी गैंग की कथित महिलाओं से पिटवा दिया. इतना ही नहीं खुद बाहर खड़ी होकर तमाशा देखती रही. इस मारपीट-हंगामे के दौरान घर से 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप भी चोरी हो गए. अब पुलिस ने केस दर्ज कर शांतिभंग का चालान किया है.
घटना पचवटी कॉलोनी की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को घनश्याम साहू अपने बच्चों और भांजे ऋषि साहू के साथ घर में थे. तभी किसी ने घर की घंटी बजाई. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, कुछ महिलाएं और पुरुष अचानक घर में घुसकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
